मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. प्रत्येक ग्रामपंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ेगी 2012 तक
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (15:04 IST)

प्रत्येक ग्रामपंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ेगी 2012 तक

Every Grampanchayat to have broadband connection | प्रत्येक ग्रामपंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ेगी 2012 तक
देश में 3 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी आगामी नौ अप्रैल को शुरू होगी और इसके पूरा होने के दो दिन बाद ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ए.राजा ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करने का नोटिस 25 फरवरी को प्रकाशित किया जा चुका है।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री गुरुदास कामत ने बताया कि सरकार की योजना 2012 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की है।

ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुँचाने के लिए सर्वत्र सेवा दायित्व कोष से सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस समय 79924 ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ी है।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक दूरसंचार सेवा कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मार्च 2012 तक सभी ग्रामीण तथा शहरी टेलीफोन एक्सचेंज में ब्रॉडबैंड पहुँचाने की योजना है।(वार्ता)