नया आयोग पूरा करेगा काम-मोंटेक
योजना आयोग ने 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) की अर्द्धवार्षिक समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है, पर यह काम अब नई सरकार द्वारा गठित आयोग ही पूरा करेगा।योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया ने औरंगजेब लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा हमने योजना की अर्द्धवार्षिक समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है जिसे अंतत: नए आयोग को पूरा करना है। गौरतलब है कि योजना आयोग ने पंचवर्षीय योजना की प्रगति की अर्द्धवार्षिक समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है ताकि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।