नवकारशी- (सूर्योदय के पश्चात 48 मिनट बाद में मुँह में कुछ भी डालना-खाना-पीना)।
चौविहार- (सूर्यास्त के पश्चात अगले दिन सुबह तक कुछ भी खाना-पीना नहीं)।
तिविहार- सूर्यास्त के पश्चात भोजन नहीं करना... केवल पानी यदि पीना हो तो नीचे बैठकर 3 नवकार गिनकर, बैठे-बैठे पानी पीना... उठते समय एक नवकार गिनना। रात्रि में 12 बजे के बाद में पानी भी नहीं पीना।
नवकारशी पच्चक्खाण पारने का सूत्र- नीचे बैठकर, पालथी लगाकर, दाहिने हाथ की मुट्ठी बाँधकर जमीन पर रखते हुए, बाएँ हाथ की हथेली को मुँह के आगे रखकर एक नवकार गिनकर निम्न सूत्र बोलें-