शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
  6. घर को महफूज रखेगी स्मार्ट बेल
Written By ND

घर को महफूज रखेगी स्मार्ट बेल

Smart Bell | घर को महफूज रखेगी स्मार्ट बेल
ND

ब्रिटेन के 13 वर्षीय के छात्र ने ऐसी स्मार्ट बेल बनाई है जिससे आपका घर हमेशा महफूज रह सकेगा। इस घंटी की विशेषता यह है कि चोरों को भनक तक नहीं लगेगी कि घर के मालिक वहां मौजूद नहीं हैं। मालिक जहां भी रहेगा उसे चोरी की स्थिति का पता चल जाएगा।

बेल को बनाने वाले लॉरेंस रूक ने बताया कि जब भी कोई इस स्मार्ट बेल को बजाएगा, यह घर के मालिक के फोन को डायल करेगा जिससे वह घर के बाहर खड़े व्यक्ति से बात कर पाएगा।

चोर को ऐसा लगेगा कि घर में कई लोग बात कर रहे हैं। इस यंत्र में ऐसी ध्वनि की व्यवस्था है जिससे इन अनचाहे मेहमानों को लगेगा कि घर के अंदर से कोई बात कर रहा है। स्मार्ट बेल के आविष्कारक का कहना है कि इस घंटी में एक सिम कार्ड और मोबाइल फोन में प्रयुक्त होने वाली तकनीक लगी है।

लॉरेंस ने टेलीकॉम कंपनी कॉमटेल इनोवेट को 20000 यंत्र बेचे हैं और एक अन्य कंपनी को 25,000 और घंटियां बेचने जा रहे हैं। इस समझौते के बाद उनकी कमाई में ढाई लाख पाउंड का इजाफा होगा।