मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ANI
Last Modified: वाशिंगटन (एएनआई) , शनिवार, 14 जुलाई 2007 (16:33 IST)

आईबीएम का सुपरफास्ट कम्प्यूटर

आईबीएम का सुपरफास्ट कम्प्यूटर -
कम्प्यूटर निर्माता कंपनी आईबीएम ने हाल ही में अपने उत्पाद आईबीएम ब्लू जीन/पी सुपर कम्प्यूटर के बारे में खुलासा किया है कि इसकी तीव्र क्षमता प्रति सेकंड पेटाफ्लॉप अर्थात अक क्वांड्रिलम फ्लोटिंग प्वाइंट गणित की समस्याओं को एक सेकंड सुलझाने की क्षमता रखता है।

लाइव साइंस के अनुसार ब्लू जीन सामान्यतया एक आधुनिक सुपर कम्प्यूटर है, जो सामान्य तौर पर दस हजार कम्प्यूटरों के प्रोसेसरों पर आधारित है। इसका आईबीएम पॉवर पीसी 450, 850 मिलियन साइकिल पर सेकंड का गति से चलता है।

इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ आईबीएम थ्री-प्लेटिनम वर्जन के साथ 216 रैक और 884,736 क्लस्टर भी बाजार में उतार रहा है।