• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Mob attacks police station in Gujarat
Last Modified: राजकोट , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (23:49 IST)

Gujarat : भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज, जानिए क्‍या है मामला

Gujarat : भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज, जानिए क्‍या है मामला - Mob attacks police station in Gujarat
Gujarat Crime News : गुजरात के राजकोट में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को शहर में घुमाने की मांग को लेकर सोमवार को भीड़ ने एक थाने पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़ गए। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं हटी। विंछिया कस्बे में हुई घटना के सिलसिले में कुल 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है। भीड़ द्वारा किए गए हमले में पुलिस के 3 कर्मी घायल हुए और करीब 2 घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (राजकोट ग्रामीण) हिमकर सिंह ने बताया कि विंछिया कस्बे में हुई घटना के सिलसिले में कुल 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने कहा, भीड़ द्वारा किए गए हमले में पुलिस के तीन कर्मी घायल हुए और करीब दो घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
सिंह ने कहा, हमने हल्का बल प्रयोग किया और करीब 52 लोगों को हिरासत में लिया। हमने आंसूगैस के 10 गोले दागे और लाठीचार्ज किया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। एसपी ने कहा, हमने हत्या के एक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पांच दिन की पुलिस हिरासत पर थे।
सोमवार सुबह हम उन्हें अपराध स्थल पर ले गए थे। मारे गए व्यक्ति के समुदाय की भीड़ विंछिया पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हुई और आरोपी को पूरे शहर में घुमाने की मांग करने लगी, जो पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं हटी और उसमें से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour