• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (17:33 IST)

वापसी को तैयार है किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर रेयान मैक्लारेन ने कहा कि शुरुआती मैच में शर्मनाक हार के बावजूद उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में वापसी के लिए तैयार हैं।

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैक्लारेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब को हार के साथ शुरुआत करने की उम्मीद नहीं थी।

पुणे के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन बनाने वाले मैक्लारेन ने संवाददाताओं से कहा कि जब आप इस तरह से हारते हो तो यह शर्मनाक होता है। लेकिन हमारा मनोबल अब भी बढ़ा हुआ है क्योंकि यह पहला ही मैच था। हमारी टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि किंग्स इलेवन के पास भले ही स्टार खिलाड़ी नहीं हों लेकिन इससे टीम को कोई नुकसान नहीं है।

उन्होंने कहा हम अपनी पूरी टीम पर निर्भर हैं। हम डेविड हसी के जल्द ही टीम से जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के अलावा हमारे पास काफी भारतीय और घरेलू प्रतिभा है और हम सफलता के लिए पूरी टीम पर निर्भर हैं।

अगले मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बारे में पूछने पर मैक्लारेन ने कहा कि वे चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा हमें पता है कि यह मुश्किल मैच होगा लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं। (भाषा)