• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरू , सोमवार, 11 अप्रैल 2011 (15:07 IST)

इंडियंस और चैलेंजर्स में होगी श्रेष्ठता की जंग

इंडियंस चैलेंजर्स आईपीएल चार
शानदार जीत के साथ आईपीएल-चार में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करने के बाद मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मंगलवार को यहाँ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकदूसरे के खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी।

इंडियंस ने पहले मैच में जहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराया था वहीं चैलेंजर्स ने आईपीएल की नयी टीम कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से मात दी थी1 कई दिग्गज सितारों से सजी इन दोनों टीमों को काफी मजबूत माना जा रहा है और उनके पास अपनी श्रेष्ठता साबित करने का यह असली मौका है।

क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा पा चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में इंडियंस की टीम पिछले वर्ष फाइनल में पहुँची थी जबकि इस बार डेनियल वेट्टोरी की अगुवाई में खेल रहे चैलेंजर्स ने वर्ष 2009 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। यानी दोनों ही टीमें उपविजेता रह चुकी हैं और इस बार उनका लक्ष्य खिताब जीतना है।

इंडियंस ने पिछले मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम दिल्ली डेयरडेविल्स को 95 रन पर ढेर कर दिया था और उसके बाद सचिन ने नाबाद 46 की पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया।

टीम के पास सचिन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, राजगोपाल सतीश, किरोन पोलार्ड, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन जैसे बल्लेबाज हैं। हालाँकि दिल्ली के खिलाफ टीम को अपनी बल्लेबाजी को परखने का मौका नहीं मिल पाया। पोलार्ड और फ्रैंकलिन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं।

गेंदबाजी में मलिंगा इंडियंस के सबसे खतरनाक अस्त्र हैं। उनका कहना है कि उनके लिए इस बात का कोई महत्व नहीं है कि वह विकेट पर खेल रहे हैं और उनके सामने कौन बल्लेबाज है। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने पाँच विकेट चटकाए जिनमें से चार बल्लेबाज उनकी यार्कर पर बोल्ड हुए और एक ने धीमी गेंद पर कैच थमा दिया।

इसके अलावा टीम के पास मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और अली मुर्तजा के रूप में बेहतरीन गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन ने दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जबकि एक विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर मुर्तजा के खाते में गया था। चैलेंजर्स को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने के लिए सचिन इसी एकादश के साथ टीम में उतरेंगे।

दूसरी तरफ चैलेंजर्स की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखना होगा। कोच्चि के खिलाफ टीम ने 162 रन के लक्ष्य से जिस आसानी से हासिल किया था वह टीम की मजबूती को दर्शाता है। हाल में संपन्न विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स, सौरभ तिवारी, मयंक अग्रवाल, असद पठान और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को सशक्त बनाती है।

डीविलियर्स ने कोच्चि के खिलाफ मात्र 40 गेंदों में पाँच छक्कों और एक चौके की मदद से 54 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। पिछले सत्र में मुंबई की तरफ से खेले तिवारी के पास अब अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है।

हालाँकि गेंदबाजी में टीम के पास जहीर खान, डर्क नानेस और विटोरी के अलावा कोई सशक्त गेंदबाज नहीं है। नानेस ने कोच्चि के खिलाफ तीन ओवर में 31 रन लुटाए थे जबकि अभिमन्यु मिथुन के एक ही ओवर में 19 रन पड़े थे। चैलेंजर्स को अगर मैच जीतना है तो उसके गेंदबाजों को इंडियंस के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा। (वार्ता)