• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (23:11 IST)

श्रीलंकाई क्रिकेटरों को लौटने की ताकीद

आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे श्रीलंकाई क्रिकेटरों को स्वदेश जल्दी लौटने की ताकीद की गई है ताकि 14 मई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर सकें। श्रीलंका के 10 क्रिकेटर आईपीएल खेल रहे हैं जिनमें से कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने तो दो टीमों के कप्तान भी हैं।

श्रीलंकाई टीम को 10 मई को इंग्लैंड रवाना होना है। आईपीएल के अनुबंधित खिलाड़ियों को पाँच मई तक स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है। आईपीएल 28 मई को खत्म होगा।

श्रीलंका के खेलमंत्री महिंदानंदा अलुथगामेगे ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति के सुझाव के मद्देनजर मैंने बोर्ड सचिव से कहा है कि वे खिलाड़ियों को पाँच मई तक लौटने के लिए कहें।

उन्होंने कहा श्रीलंका क्रिकेट के अनुबंधित खिलाड़ी जब किसी दूसरे टूर्नामेंट में खेल रहे हों तो उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय टीम ही होती है और भविष्य में इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इससे पहले 2009 में श्रीलंका सरकार ने अपने खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ करने के लिए इंग्लैंड दौरा ही रद्द कर दिया था।

इस बार डेक्कन चार्जर्स के कप्तान संगकारा और कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान जयवर्धने के अलावा आईपीएल में सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा, मुथैया मुरलीधरन, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, दिलहारा फर्नांडो, तिलकरत्ने दिलशान और नुवान प्रदीप खेल रहे हैं। (भाषा)