• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 9 मई 2011 (13:51 IST)

वार्न के फैसले को चुनौती की तरह लेंगे-बोथा

वार्न के फैसले को चुनौती की तरह लेंगे-बोथा -
दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जोहान बोथा का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न के इस आईपीएल सत्र के बाद खिलाड़ी के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के फैसले को टीम चुनौती के रूप में लेगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि इस महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का संन्यास का फैसला टीम के लिए हैरानी भरा नहीं था।

बोथा ने कहा, ‘‘हमें पता था कि ऐसा होने वाला है। आईपीएल के लिए फिट रहने के लिए उन्हें खाली समय में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हम उनके फैसले को सकारात्मक रूप से और चुनौती की तरह लेंगे। हम अंतिम कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे जिससे कि वार्न फख्र के साथ आईपीएल को अलविदा कह सकें।’’

आईपीएल-4 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे बोथा ने हालांकि नई पिच को अधिक तवज्जो नहीं दी जिस पर टीमों को खेलना है। (भाषा)