शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. हर रोज सात घंटे ऑनलाइन बिताते हैं बच्चे
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (21:37 IST)

हर रोज सात घंटे ऑनलाइन बिताते हैं बच्चे

Children spend 7 hour online per day | हर रोज सात घंटे ऑनलाइन बिताते हैं बच्चे
इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर तरह तरह की चिंताएँ जतायी जा रही हैं लेकिन अब एक अध्ययन से पता चला है कि आठ साल की नन्हीं उम्र के बच्चे रोजाना ऑनलाइन सात घंटे से अधिक का समय बिता रहे हैं जो चिंताजनक है।

अमेरिकी जनकल्याण संस्थान केसर फैमिली फाउंडेशन द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, रोजाना बच्चे औसतन सात घंटे, 38 मिनट इंटरनेट पर बिता रहे हैं जबकि वर्ष 2004 में यह आँकड़ा एक घंटा और 17 मिनट का था।

बच्चे ऑनलाइन रहकर इंटरनेट सर्फ करने के अलावा कम्प्यूटर गेम्स,आईपॉड पर संगीत सुनना और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

आठ से 18 साल के बच्चों का अध्ययन करने पर शोधकर्ताओं ने पाया कि कई छोटे बच्चे तो एक ही समय में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हुए दस घंटे से अधिक समय इंटरनेट पर गुजार देते हैं।

लड़के औसतन संदेश भेजने या रिसीव करने में जहाँ एक घंटा और 35 मिनट व्यतीत करते हैं वहीं लड़कियाँ फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रोजाना इस काम में 25 मिनट लगाती हैं।(भाषा)