शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. हम चीन से स्वतंत्रता नहीं माँग रहे-दलाई
Written By भाषा

हम चीन से स्वतंत्रता नहीं माँग रहे-दलाई

Tibbeti Profet, Dalai Lama, China, Taiwan | हम चीन से स्वतंत्रता नहीं माँग रहे-दलाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व में तिब्बत चीन से स्वतंत्रता की माँग नहीं कर रहा है।

PTI
ताईवान में तूफान पीड़ितों की सहायता के लिए दौरे पर गए दलाई ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत को लेकर उनकी स्थिति स्पष्ट और पारदर्शी है।

दलाई ने कहा दुनिया के ज्यादातर देश जो तिब्बत पर नजर रखते हैं, जो तिब्बत को लेकर ज्यादा ध्यान देते हैं, वे सब जानते हैं कि मैं स्वतंत्रता नहीं माँग रहा हूँ। चीनी सरकार भी मेरी वास्तविक सोच के बारे में जानती है।

चीन के दलाई लामा पर राजनीतिक विवाद का कारण और अलगाववादी होने का आरोप लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि वे लोग अपनी नीतियों से मेल खाने वाले आरोप लगाते हैं।

उन्होंने कहा कई बार मुझे सच में लगता है कि मुझे हमेशा एक साधारण बौद्ध भिक्षु ही कहा जाता है। मैं अकसर अपने दोस्तों को और अन्य लोगों को यह बताता रहता हूँ कि हमें ईमानदार, सच्चा, पारदर्शी रहना चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि वे ताईवान के राष्ट्रपति से नहीं मिलेंगे, क्योंकि वे इस दौरे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते।