शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. विश्वकप से बढ़ सकते हैं एचआईवी के मामले
Written By भाषा

विश्वकप से बढ़ सकते हैं एचआईवी के मामले

फुटबॉल विश्वकप
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री आरोन मात्सोआलेदी ने कहा है कि 2010 में देश में फुटबॉल विश्वकप के आयोजन के दौरान एचआईवी तथा एड्स संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मात्सोओलेदी ने नेशनल एड्स काउंसिल की बैठक के बाद एक समाचार एजेंसी को बताया कि वर्ष 2010 कुछ अच्छी चीजें लाने के साथ ही कुछ खतरनाक चीजें भी ला सकता है।

गौरतलब है कि दुनिया में सबसे ज्यादा एचआईवी संक्रमित लोग दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। यहाँ की लगभग 5.7 मिलियन आबादी एचआईवी से संक्रमित है।

लगभग 50000 लोग यहाँ हर साल एचआईवी से संक्रमित होते हैं तथा रोज लगभग 1000 लोगों की एड्स संबंधित बीमारियों से मौत होती है। सरकार को उम्मीद है कि विश्व के सबसे चर्चित खेल आयोजन फुटबॉल विश्वकप के दौरान लाखों की संख्या में पर्यटक दक्षिण अफ्रीका आएँगे।