शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

विश्व बैंक प्रमुख का फैसला सोमवार को

विश्व बैंक प्रमुख का फैसला सोमवार को -
FILE
विश्व बैंक का 12वां अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला सोमवार को हो सकता है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में व्यापक अभियान चलाया है और पहली बार अमेरिकी नेतृत्व को गंभीर चुनौती मिली है

निर्णय प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विश्व बैंक बोर्ड की बैठक सोमवार को होगी, जिसमें अमेरिकी उम्मीदवार जिम योंग किम और विकासशील देशों की मांग को साकार करने की बात कहने वाले दो उम्मीदवारों पर फैसला किया जाएगा।

हालांकि किम के जीतने की संभावना है, लेकिन नाइजीरिया के वित्तमंत्री नगोजी ओकोंजी इवेला और कोलंबिया के जोस एंटोनियो ओकैम्पो ने इसे रोमांचक मुकाबले में तब्दील कर दिया है।

इससे पहले अमेरिका मौन समझौते के तहत योरप की सहायता से विश्व बैंक के अध्यक्ष का चयन करता रहा है।

ओकोंजी इवेला और जोस एंटोनियो ओकैम्पो ने अफ्रीका, एशिया और लैतिन अमेरिका की मांगों को आवाज दी है कि इस तरह के समझौतों को खत्म किया जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रशासन ने किम की उम्मीदवारी के लिए भारी जद्दोजहद की है। किम कोरियाई मूल के डॉक्टर हैं। (भाषा)