शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: वाशिंगटन (वार्ता) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (20:02 IST)

मुशर्रफ प्रस्ताव का खुलासा करें-बेनजीर

मुशर्रफ प्रस्ताव का खुलासा करें-बेनजीर -
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्‍टो ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से आग्रह किया है कि वह इस महीने के आखिर तक सत्ता में हिस्सेदारी का अपने प्रस्ताव का खुलासा करें।

भुट्‍टो ने एक अमेर‍िकी टेलीविजन चैनल पर मंगलवार रात एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने जनरल मुशर्रफ को बताया है कि मेरी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी बहुत दुविधा में है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और हमें अपना रुख तय करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमें बताए कि हमारे लिए क्या पैकेज है। यदि हमारे लिए कोई पैकेज है, तो हमें वे कदम उठाने की जरूरत है जिन पर हमारे बीच सहमति बनी थी।

भुट्‍टो ने कहा कि यदि उनका जनरल मुशर्रफ के साथ कोई समझौता नहीं होता है, तो भी वह पाकिस्तान लौटकर अपनी पार्टी का प्रचार करना चाहती हैं तथा देश में बदलाव के लिए अन्य उदारवादी पार्टियों को जोड़ना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनरल मुशर्रफ और पीपीपी के बीच बातचीत नहीं टूटेगी, लेकिन हम लोकतंत्र का मूल्य हासिल किए बिना उनकी अलोकप्रियता का कलंक अपने माथे पर नहीं लगाएँगे।