1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (08:53 IST)

महान प्रधानमंत्री हो सकते थे बसु

ज्योति बसु
माकपा नेता ज्योति बसु के निधन पर ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने शोक प्रकट किया है। बसु के निधन पर प्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने शोक जताते हुए कहा कि ‘यह प्रख्यात नेता भारत के एक महान प्रधानमंत्री हो सकते थे।’

पॉल ने हार्दिक संवेदना के साथ कहा बसु के रूप में हमने बंगाल का एक महान सपूत, एक महान भारतीय और मैंने एक बेहतर दोस्त खो दिया। वे भारत के एक महान प्रधानमंत्री हो सकते थे।

लार्ड पॉल ने कहा कि बसु के निधन के रूप में भारत ने एक ऐसे जोशीले शख्स को खो दिया है, जिन्होंने नरमी के साथ अपने प्रांत का शासन चलाया और कभी अपना संयम नहीं खोते हुए एक मजबूत नेतृत्व दिया। (भाषा)