शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (18:08 IST)

भारतीय अनुसंधानकर्ता पर धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय अनुसंधानकर्ता पर धोखाधड़ी का आरोप -
हृदय के लिए रेड वाइन स्वास्थ्यवर्धक होने संबंधी अनुसंधान को लेकर चर्चा में आए जाने वाले एक भारतीय अनुसंधानकर्ता पर आरोप है कि उन्होंने 100 से अधिक मामलों में आंकड़ों के साथ हेरफेर किया।

अमेरिका स्थित कनेक्टिकट विश्वविद्यालय के शल्यक्रिया विभाग में प्रोफेसर एवं हृदय अनुसंधान केंद्र के निदेशक दीपक दास के खिलाफ तीन वर्ष तक जांच की गई।

दास के खिलाफ अनुसंधान कदाचार संबंधी जांच की गई। यह जांच उसके खिलाफ वर्ष 2008 में अनुसंधान अनियमितताओं को लेकर एक अज्ञात जानकारी के बाद शुरू की गई। इसके तहत दास की प्रयोगशाला में गतिविधियों की जांच की गई।

दास के खिलाफ करीब 60 हजार पृष्ठों की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उन्होंने आंकड़ों और तथ्यों में छेड़छाड़ की है। (भाषा)