शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: तेहरान , शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (17:15 IST)

भारत द्वारा अमेरिकी प्रतिबंध का स्वागत

भारत
भारत ने लश्कर-ए-तोइबा के शीर्ष 8 कमांडरों पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी कदम का स्वागत किया, जिनमें मुंबई हमले का मास्टर माइंड साजिद मीर और लश्कर संस्थापक हाफिज सईद के बेटे शामिल हैं।

विदेश मंत्री रंजन मथाई ने यहां कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हैं और अमेरिका द्वारा उठाए गए कदम निश्चित ही उसी दिशा में हैं। मथाई से ओबामा प्रशासन के फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी थी।

अमेरिका ने कहा कि लश्कर-ए-तोइबा जनवरी 2002 में विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां चला रहा है। उसने पाकिस्तानी, भारतीय, अफगानी और अमेरिकी हितों पर आतंकवादी हमले किए और वही नवंबर 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार है।

मीर के अलावा जिन अन्य लश्कर नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है, वे अब्दुला मुजाहिद, अहमद याकूब, हाफिज खालिद वालिद, कारी मुहम्मद याकूब शेख, अमीर हमजा, अब्दुल्ला मुंतजिर और तल्हा सईद हैं। तल्हा सईद लश्कर नेता हाफिज सईद का बेटा है।

अमेरिका ने अपने नागरिकों एवं कंपनियों पर इन सभी के साथ कोई भी कारोबारी लेन-देन या अन्य लेन-देन पर रोक लगा दी है और उसने यह भी कहा है कि अमेरिका में यदि उनकी कोई संपत्ति होगी, उस पर भी रोक होगी। (भाषा)