शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: ह्यूस्टन , मंगलवार, 10 जनवरी 2012 (08:46 IST)

बॉबी जिंदल ने फिर संभाली लुसियाना की कमान

बॉबी जिंदल ने फिर संभाली लुसियाना की कमान -
भारतीय मूल के लूसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कर पदभार संभाला। सैकड़ों लोगों के सामने शपथ ग्रहण करते हुए उन्होंने शिक्षा पर ध्यान देने और अपने चार साल के पहले कार्यकाल में किए कामों को विराम नहीं देने का संकल्प लिया।

स्टेट सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश कैथरीन ‘किट्टी’ किमबाल ने उन्हें शपथ दिलाई। जिंदल ने कहा कि मैं बॉबी जिंदल सत्यनिष्ठा के साथ शपथ लेता हूं कि अमेरिका के संविधान और कानूनों का तथा इस राज्य के कानूनों का पालन करूंगा।

डेमोक्रेट्रिक पार्टी के प्रत्याशी जिंदल दूसरी बार इस राज्य के गवर्नर पद के लिए भारी मतों से चुने गए हैं और डेमोक्रेट प्रत्याशी से उन्हें कोई भारी-भरकम चुनौती नहीं मिली।

जिंदल ने कहा कि वह पिछले चार सालों के दौरान लुसियाना के लोगों की हुई प्रगति को और बढ़ाना चाहेंगे। उन्होंने और अधिक नौकरी की जरूरतों और सार्वजनिक शिक्षा पर अधिक काम किए जाने की जरूरतों पर बल दिया। (भाषा)