शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , शनिवार, 1 अगस्त 2009 (23:00 IST)

बुकर विजेता उपन्यासकार मिडलटन का निधन

बुकर विजेता उपन्यासकार मिडलटन का निधन -
बुकर पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात उपन्यासकार स्टैनली मिडलटन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने नॉटिंघम में गत 25 जुलाई को अंतिम साँस ली।

मिडलटन के 44 उपन्यासों में से लगभग सभी नॉटिंघम पर ही आधारित थे। वे नॉटिंघम में ही पैदा हुए और उन्होंने विश्वविद्यालय की डिग्री भी इसी शहर में हासिल की थी।

उन्होंने एक उपन्यास में सैन्यकर्मी के रूप में भारत में हुए अपने अनुभवों का जिक्र किया है। उनकी ताजा किताब ‘हर थ्री वाइज मैन’ पिछले साल प्रकाशित हुई थी।

मिडलटन को वर्ष 1974 में ‘हॉलीडे’ के लिए ‘द कंजरवेशनिस्ट’ के लेखक नादीन गोर्डीमर के साथ बुकर पुरस्कार दिया गया था।