• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 26 अगस्त 2012 (17:51 IST)

बंद हो सकता है ब्रिटिश संसद भवन

ब्रिटेन
ब्रिटेन के संसद भवन को मरम्मत कार्य को लेकर 5 साल तक के लिए बंद किए जाने की संभावना है। इस पर 3 अरब पौंड खर्च होगा।

संडे टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक ब्रिटेन की संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ और ऊपरी सदन ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार खाली कराया जाएगा। खबर के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है, लेकिन मरम्मत के लिए संसद भवन को बंद करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

यह कहा गया कि यदि इस विकल्प को स्वीकार किया जाता है तो मरम्मत के दौरान संसद का सत्र पास स्थित बिग बेन के एक चैम्बर में चल सकता है।

अखबार ने कहा कि जिन अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, उनमें पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर को खाली करना और एक नए संसद भवन का निर्माण करना या गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इसके मरम्मत कार्य को जारी रखना शामिल है।

हाउस ऑफ कॉमंस के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी इस भवन को लंबे समय तक दुरुस्त रखने के विकल्प के लिए शुरुआती अध्ययन कर रहे हैं। इस शुरुआती अध्ययन पर हाउस ऑफ कॉमंस और हाउस ऑफ लार्ड्स द्वारा साल के अंत में विचार किए जाने की उम्मीद है। (भाषा)