शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पाकिस्तानी नागरिक अजमेर नहीं जाएं

पाकिस्तानी नागरिक अजमेर नहीं जाएं -
FILE
इस्लामाबाद। भारत की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाने के संदर्भ में अवगत कराए जाने के बाद पाकिस्तान ने आज अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के लिए अजमेर नहीं जाएं

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उप उच्चायुक्त गोपाल बागले ने यहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामले के महानिदेशक के साथ मुलाकात के दौरान भारत की अनुशंसा से अवगत कराया।

बयान के अनुसार बागले ने कहा कि ‘हालिया द्विपक्षीय घटनाओं के मद्देनजर भारत में जो सुरक्षा माहौल बना है, उसकी वजह से भारत सरकार पाकिस्तानी जायरीनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की स्थिति में नहीं होगी।’

अजमेर में ख्वाजा का सालाना उर्स 13-23 मई को रहा हैं। इस उर्स में हर साल सैकड़ों पाकिस्तानी जायरीन अजमेर पहुंचते हैं।

बयान में कहा गया है, ‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से सिफारिश की है कि जायरीनों के अजमेर दौरे को रद्द किया जाए।’ राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह और पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय की मौत के बाद उपजे तनाव के कारण भारत की ओर से यह अनुशंसा की गई है।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि अजमेर दौरे को लेकर धार्मिक मामलों के मंत्रालय को ‘जरूरी सलाह’ दे दी गई है। (भाषा)