शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

तारे में विस्फोट का पता चला

तारे में विस्फोट का पता चला -
वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एक वृहद तारे में विस्फोट का पता लगाया है जिसका आकार सूर्य का 50 गुना है और पाया है कि हमारे सूर्य से दस से सौ गुना अधिक द्रव्यमान के तारे अंत में ब्लैकहोल में तब्दील हो जाते हैं।

हमारे सूर्य जैसे तारों में जब उनका हाइड्रोजन ईंधन समाप्त होता है तो वे विस्तार के क्रम में तुलनात्मक रूप से खामोशी से जल जाते हैं। लेकिन वे तारे जो सूर्य से आठ या उससे ज्यादा गुना बड़े हों उन तारों की समाप्ति ज्यादा नाटकीय होती है।

अपने तरह के पहले प्रेक्षण में इसराइल के वेइजमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और अमेरिका के सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक उस चीज को देखने में सफल रहे कि उस समय क्या होता है जब सूर्य के आकार से 50 गुना तारा जब विस्फोट करता है।

इस दर्शनीय घटना का पीछा करने के क्रम में पाया कि तारे का द्रव्यमान अपने आप समाप्त हो गया जिससे एक बड़ा ब्लैक होल बन गया। वेजमान इंस्टीट्यूट के भौतिकी विभाग के शिक्षक डॉ. एविशे गल याम और सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो. डगलस लेनार्ड ने खुलासा किया कि तारे के द्रव्यमान का सिर्फ छोटा हिस्सा विस्फोट में उड़ा।

गल याम ने कहा कि ज्यादातर सामग्री समाप्त हो रहे कोर में आ गई क्योंकि इसका गुरुत्वीय खिंचाव बढ़ गया। उनका अनुसंधान नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है।