शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: तेहरान , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (19:41 IST)

छात्रों को प्रार्थना सिखा रहा है रोबोट

छात्रों को प्रार्थना सिखा रहा है रोबोट -
FILE
तेहरान। ईरान में एक स्कूल शिक्षक ने छात्रों को रोजाना होने वाली प्रार्थना रोचक बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करना शुरू किया है। इसके नतीजे बहुत ही उत्साहवर्धक रहे हैं

सत्ताइस वर्षीय यह शिक्षक अकबर रिजी तेहरान से 35 किलोमीटर दक्षिण पूर्व वारामिन शहर में अलबरोज स्कूल में छात्र एवं छात्राओं को कुरान की शिक्षा देता है।

अकबर ने बताया कि एक बार मैं एक परिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा था जहां एक बच्ची एक गुड़िया से खेल रही थी जो नाच और गा सकती थी। मैंने देखा कि वह बच्ची उस गुड़िया को बहुत ध्यान से देख रही थी। तब मेरे दिमाग में एक विचार आया कि इसी तरह के उपकरण को धर्मिक एवं मनोरंजक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस शिक्षक ने कोरियाई रोबोट निर्माता कंपनी से शिक्षा किट खरीदकर खुद बनाए एक रोबोट में फिट कर दी। यह रोबोट झुक सकता है और आगे-पीछे जाकर कुरान की आयते गा सकता है। इसमें दो इंजन लगे है।

शिक्षक ने बताया कि इस रोबोट को गाते देखकर छात्र बहुत ही ध्यान से देखते है और प्रार्थना में हिस्सा लेते हैं। उसने इस रोबोट के पेटेट के लिए औेपचारिक रूप से आवेदन किया है। (वार्ता)