शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 26 फ़रवरी 2011 (11:55 IST)

छात्रों के हित का ध्यान रखेंगे-हिलेरी

छात्रों के हित का ध्यान रखेंगे-हिलेरी -
अमेरिका ने भारत को आश्वासन दिया है कि कैलिफोर्निया के एक विश्वविद्यालय के बंद होने से प्रभावित भारतीय छात्रों के मामले को निष्पक्ष तथा उचित तरीके से सुलझाया जाएगा और उनके हितों का सावधानीपूर्वक ध्यान रखा जाएगा।

यह आश्वासन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर को लिखे एक पत्र के रूप में सामने आया है।

शंकर ने बताया कि इस पत्र में क्लिंटन ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका को अपने यहाँ एक लाख से अधिक छात्रों की मेजबानी करने पर गर्व है और आने वाले सालों में इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

हिलेरी क्लिंटन और भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद शंकर ने 14 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री को ट्राई वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी और इस मुद्दे पर भारत की चिंता से उन्हें अवगत कराया था।

22 फरवरी को लिखे इस पत्र में हिलेरी ने कहा है कि विदेश विभाग मामले को गंभीरता से देख रहा है और इस मामले में होमलैंड सिक्योरिटी तथा भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि छात्रों के मामले का निष्पक्ष तथा उचित निपटान सुनिश्चित किया जा सके। (भाषा)