शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (19:52 IST)

चीन में मानवाधिकार की स्थिति बिगड़ी

चीन में मानवाधिकार की स्थिति बिगड़ी -
असंतुष्ट लू श्याबाओ को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजे जाने के कुछ ही दिन बाद अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में मानवाधिकार स्थिति में गिरावट आई है।

कांग्रेसनल एक्जिक्यूटिव कमीशन ऑन चाइना के अध्यक्ष सीनेटर बायरन डोरगन और सह-अध्यक्ष सैंडर लेविन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट के जारी होने के बाद कहा कि हम गंभीर रूप से चिंतित हैं क्योंकि इस वाषिर्क रिपोर्ट ने साफ किया है कि चीन में मानवाधिकार की स्थिति पिछले साल के मुकाबले बिगड़ी है।

वार्षिक रिपोर्ट में पिछले वर्ष के दौरान राजनीतिक आधार पर जेल भेजे जाने के नए रुझानों को कलमबंद किया गया है। इनमें वकीलों और मानवाधिकार कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शामिल हैं। इनमें तिब्बती इलाका और शिनजियांग जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। (भाषा)