शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (22:45 IST)

चीन में खदान विस्फोट में 21 मरे

चीन में खदान विस्फोट में 21 मरे -
चीन के हेनान प्रांत में कोयले की एक खदान में विस्फोट होने से 21 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद कम से कम 16 लोग खदान में फँसे हुए हैं।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बचाव मुख्यालय के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हेनान प्रांत के यूझू शहर की एक खदान में स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे विस्फोट हुआ।

इस बीच, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य समिति ने कहा कि दुर्घटना कोयले और गैस में अचानक विस्फोट होने से हुई है। बचाव दल ने 21 शवों को बरामद कर लिया है और खदान में फँसे हुए बाकी के श्रमिकों की खोज की जा रही है। यह खदान पिंग्यू कोल एंड इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड के अधीन है। (भाषा)