गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: सिडनी (एएनआई) , शनिवार, 29 दिसंबर 2007 (16:41 IST)

कायली को मिला सम्मान

कायली को मिला सम्मान -
पॉप स्टार कायली मिनोग की मुस्कराहट इन दिनों छिपाए नहीं छिपती है। कायली की इस खुशी का एक राज हाल ही में उन्हें मिला ‘ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश’ सम्मान है, जो उन्हें खुद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के हाथों मिला है।

इस सम्मान द्वारा कायली के साहस की सराहना की गई है, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से संघर्ष करके अपने ऊँचे मनोबल का परिचय दिया है। कायली इस सम्मान को लेकर काफी उत्साहित हैं।

‘न्यूज.कॉम’ को कायली ने बताया कि मैं खुद भी बहुत हैरान हुई। मेरे लिए इससे अधिक सम्मान की बात क्या हो सकती है कि महारानी खुद मुझे सम्मानित करें।

साथ ही इस समारोह में हास्य कलाकार व अभिनेत्री जूलिया वॉल्टर्स को ‘कंपेनियन ऑफ ऑनर’ तथा हैरी पॉटर में काम कर चुके अभिनेता रिचर्ड ‍ग्रिफथ्स को भी ओबीई सम्मान से सम्मानित किया गया है।