मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

कम्प्यूटरों की खराबी का रहस्य बरकरार

कम्प्यूटरों की खराबी का रहस्य बरकरार -
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तथा अटलांटिस शटल यान के सदस्यों ने स्टेशन के तीसरे कम्प्यूटर नेटवर्क की भी सफलता पूर्वक मरम्मत कर दी है, लेकिन इनकी खराबी अभी भी रहस्य बनी हुई है।

परिक्रमण कक्षा में स्टेशन की स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने वाले इन कम्प्यूटरों में आई खराबी को स्टेशन कमांडर फ्योदोर युरचिकिन तथा उडा़न प्रभारी इंजीनियर ओलेग कोटोव ने दुरुस्त किया।

अमेर‍िकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक माईक सफरिदिनी ने कहा कि अटलांटिस की धरती पर वापसी से पहले अभी इन कम्प्यूटरों की संचार क्षमता का परीक्षण शेष है।

अब तक के कार्यक्रम के अनुसार यान मंगलवार को स्टेशन से रवाना होकर दो दिन बाद फ्लोरिडा के केनेडी अंतरिक्ष स्टेशन में उतरेगा, लेकिन कम्प्यूटरों के परीक्षण के कारण यान की वापसी एक दिन टल भी सकती है।