शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

ईरान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया सख्त

ईरान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया सख्त -
ईरान के अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की लगातार अवज्ञा करने पर प्रतिक्रिया जताते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ अपने प्रतिबंधों का दायरा विस्तृत कर दिया है।

विदेश मंत्री केविन रूड ने एक बयान में कहा कि यह प्रतिबंध ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम से जुड़े लोगों और कंपनियों पर लागू होंगे। इनके तहत ईरान के पेट्रोलियम और वित्तीय क्षेत्र में भी ऑस्ट्रेलिया कोई कारोबार नहीं करेगा।

रूड ने कहा कि तेहरान स्थित ब्रिटिश दूतावास पर 29 नवंबर को हमला किया गया। हाल ही में आई अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में ईरान की परमाणु गतिविधियों को लेकर चिंता जताई गई है। इसी के मद्देनजर तेहरान पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और आईएईए द्वारा अपेक्षित कदम उठाना चाहिए तथा अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रचनात्मक बातचीत करनी चाहिए। (भाषा)