शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 31 अक्टूबर 2012 (10:15 IST)

अमेरिकी चुनाव : वोट डालो, करो मुफ्त योग

अमेरिकी चुनाव : वोट डालो, करो मुफ्त योग -
FILE
वॉशिंगटन में योग का प्रशिक्षण देने वाले एक केंद्र का कहना है कि देश में अगले सप्ताह होने राष्ट्रपति पद के चुनावों में जो भी नागरिक मतदान करेगा, उसे यह संस्था मुफ्त योगाभ्यास कराएगी। इसका मतलब है कि मतदान करने वाले योग की कक्षाओं में बिना शुल्क के भाग ले सकेंगे।

फ्लो योग सेंटर ने बताया कि अमेरिका को पुन: एकजुट करने में मदद के लिए हमने अपने द्वार खोल दिए हैं। अगले मंगलवार को इसके तहत लोगों को अष्टांग मैसूर, प्राण प्रवाह, विन्यास प्रवाह का योगाभ्यास कराया जाएगा।

योग सिखाने वाले केंद्र ने कहा कि आपको बस सबसे पहले मतदान करना होगा और फिर आप ‘आई वोटेड’ का चिह्न' दिखाकर मुफ्त योग शिक्षा ले सकते हैं। जो मतदाता मतदान नहीं करेंगे वे शुल्क का भुगतान कर इस केंद्र में योगाभ्यास कर सकते हैं।

चुनाव के समय अमेरिका में बाजार द्वारा लोगों को लुभाने का चलन है। इसके तहत पिज्जा हट से मुफ्त पिज्जा, 7 इलेवन में नीले बराक ओबामा कप या लाल मिट रोमनी कप में ताजी कॉफी पीने की पेशकश से लेकर कई तरह के प्रस्ताव दिए जा रहे हैं।

जेट ब्लू उन मतदाताओं को देश से बाहर जाने के लिए मुफ्त वायुसेवा उपलब्ध कराती है जिनके पसंदीदा उम्मीदवार चुनाव में हार जाते हैं। (भाषा)