शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 8 नवंबर 2009 (22:37 IST)

अमेरिका-पाक में गुप्त समझौता नहीं

अमेरिका-पाक में गुप्त समझौता नहीं -
पाकिस्तान और अमेरिका ने रविवार को ‘न्यू यॉर्कर’ पत्रिका की उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि संकट की घड़ी में पाकिस्तान के परमाणु जखीरे को अमेरिकी सैनिक सुरक्षा मुहैया कराएँगे और इसके लिए दोनों देश गुप्त रूप से बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिकी राजदूत ए. पीटरसन ने जहाँ इस रिपोर्ट को ‘पूरी तरह से गलत’ बताया कि वहीं पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने इसे ‘एकदम भ्रामक और निराधार’ बताया।

पीटरसन ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों या सामग्री पर पहरा बिठाने का अमेरिका का कोई इरादा नहीं है। हिंसक चरमपंथ से लड़ने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के हमारे साझा प्रयास में पाकिस्तान एक मुख्य सहयोगी है। (भाषा)