शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अफगानिस्तान में सैकड़ों विद्रोही मारे गए

अफगानिस्तान में सैकड़ों विद्रोही मारे गए -
अगस्त में होने वाले चुनाव से पूर्व विद्रोहियों के ठिकानों को समाप्त करने के लिए अफगान सेना की ओर से चलाए गए अभियानों में 17 सैनिक और 248 आतंकवादी मारे गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जाहिर आजमी ने कहा कि अभियान पाँच पूर्वी और दक्षिणी प्रांतों में दस दिन पूर्व शुरू किया गया था और यह जारी है।

आजमी ने कहा कि इन अभियानों के दौरान 248 दुश्मन मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। इसी अवधि में 17 बहादुर सैनिक शहीद हुए और 57 घायल हुए हैं तथा चार लापता हैं।

अभियान हेलमंड, अरूज्गन, गजनी, फराह और पकटिका प्रांत में चलाए गए। ये सभी ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ तालिबान का ज्यादा असर है।

उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय बलों और नाटो तथा गठबंधन बलों एवं भविष्य में तैनात किए जाने वाले बलों की उपलब्ध क्षमताओं का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि ऐसा माहौल बने जिसमें हमारे लोगा आजादी से मतदान कर सकें।

बहुराष्ट्रीय नाटो नीत बल ने हजारों अतिरिक्त सैनिक 20 अगस्त के मतदान के दिन के लिए हासिल किए हैं।