मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (20:58 IST)

850 साल पुराना कंकाल मिला!

मानव कंकाल
मैक्सिको में एक पुरातात्विक स्थल से करीब 850 साल पुराना मानव कंकाल बरामद हुआ है।

क्वेरेतारो राज्य के सिएरा गोरदा में एक पुरातात्विक स्थल पर हुआस्टेक परिसर की खुदाई के दौरान यह मानव कंकाल बरामद हुआ।

खुदाई परियोजना के प्रमुख जार्ज क्वीरोज ने कहा कि इससे आगे अध्ययन में काफी सहायता मिलेगी। बताया गया है कि कंकाल पर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे ऐसा लगता है कि किसी की बलि दी गयी होगी।

उन्होंने बताया कि कंकाल को आगे के अध्ययन के लिए मैक्सिको के इंस्टीट्यूट नेशनल द एंथ्रोपोलॉजी ए हिस्ट्री (आईएनएच) संस्थान में भेज दिया गया है। (भाषा)