अमेरिका में बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पाँचवाँ ऐसा हमला है। 'दि न्यूज' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दो मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
संभवत: तालिबान नेता बैतुल्ला महसूद को लक्ष्य कर ये हमले किए गए थे। पीपीपी नेता बेनजीर भुट्टो की हत्या में महसूद पर भी संदेह है।