शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (21:42 IST)

‘मोहाली में कत्लेआम’ : पाक मीडिया

विश्वकप 2011
WD
भारत के हाथों विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार को पाकिस्तानी मीडिया ने ‘मोहाली में कत्लेआम’ की संज्ञा देते हुए खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी को दोषी ठहराया है।

पाकिस्तानी मीडिया में पहले पन्ने पर देश के क्रिकेटप्रेमियों की इस हार पर प्रतिक्रिया प्रमुखता से छपी। अंग्रेजी दैनिक ‘द न्यूज’ ने इस हार को कत्लेआम करार देते हुए कहा, ‘खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की नैया डुबोई, भारत फाइनल में।’

‘डान’ ने कहा,‘कैच टपकाना, खराब शॉट खेलना और मिस्बाह की टेस्ट पारी इस हार के खलनायक रहे।’ ‘बिसनेस रिकार्डर’ ने कहा,‘सपना टूट गया। भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया।’

‘पाकिस्तान आब्जर्वर’ ने कहा, ‘विश्व कप जीतने का सपना चूर चूर।’ उर्दू अखबार ‘एक्सप्रेस’ ने शीषर्क दिया ‘अफरीदी ने देश से माफी माँगी।’