मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2011 (10:10 IST)

'सेक्स मशीन' था ओसामा बिन लादेन

''सेक्स मशीन'' था ओसामा बिन लादेन -
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के बारे में कई जानकारियां मिली हैं जिनमे से एक तो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है। ओसामा की पहली बीवी नजवा बिन लादेन से पूछताछ में पता चला है कि ओसामा उसके साथ कई दिनों तक लगातार सेक्स किया करता था। गौरतलब है कि अबोटाबाद में भी ओसामा के ठिकाने से वियाग्रा और पोर्न सीडियां बरामद हुई थी।

एक अमेरिकी खोजी पत्रकार जीन सेसन द्वारा नजवा से लिए एक ख़ास इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हुआ है। ओसामा की कुल छह बीवियों में से पहली बीवी नजवा बिन लादेन के अनुसार, ओसामा को जब भी 'जिहाद' से वक़्त मिलता था तो वह कई दिनों तक सिर्फ सेक्स में ही मशगूल रहता था।

जब जीन ने नजवा से जब पूछा कि ओसामा के साथ आपके सबसे यादगार पल कौन से हैं तो उसका जवाब था कि ओसामा के साथ सोना उसे सबसे ज्यादा पसंद था। जीन का कहना है कि नजवा के मुताबिक सोने से मतलब नींद नहीं बल्कि ओसामा के साथ सहवास का आनंद उठाना था क्योंकि तभी वह नजमा पर ध्यान देता था।

नजवा की शादी कम उम्र में ही ओसामा से हो गई थी। नजवा के ओसामा से 10 बच्चे हैं। ओसामा के एक बेटे ओमार ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वालिद जब भी आते थे तो कई दिनों ख्वाबगाह (बेडरुम) से बाहर ही नहीं निकलते थे। (एजेंसियां)