सूडान में महंगाई को लेकर प्रदर्शन
सूडान में खाद्यान्न की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन और व्यापक हो गया है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सूडानी राजधानी में सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।समूचे खारतूम और अन्य शहरों में शुक्रवार को अनेक प्रदर्शन हुए। एक सप्ताह पहले छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुए प्रदर्शन के बाद से यह असंतोष की सर्वाधिक गंभीर अभिव्यक्ति थी।एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि वे मौजूदा शासन को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। पड़ोस के शहर अल दीम में प्रदर्शनकारियों ने सूर्यास्त से पहले सड़कों पर टायर जलाए, जिससे धुएं का गुबार आसमान की ओर निकल रहा था। वहां पर पत्थरों से लैस होकर छोटे समूहों में जुटे प्रदर्शनकारियों का सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों से सामना हुआ, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इलाके में पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी गई।आधिकारिक सूना संवाद समिति के जरिए जारी बयान में कहा गया कि खारतूम राज्य के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने छोटे-मोटे प्रदर्शनों को नियंत्रित किया। (भाषा)