मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI

सलमान रुश्दी का नया प्यार

सलमान रुश्दी का नया प्यार -
सेलिब्रिटीज की दुनिया सचमुच अजीबोगरीब होती है। अब ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी को ही ले लीजिए। अभी सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी के साथ उनके अलगाव की खबरों से बाजार गर्म ही था कि उनके जीवन में एक नए साथी का दाखिला सुनने में आ रहा है।

रुश्दी के करीबी सूत्रों के अनुसार इन दिनों रुश्दी ‘स्टार वार्स’ िरीज की प्रख्यात अभिनेत्री कैरी फिशर के साथ संबंधित हैं। लंदन में कई स्थानों पर इन दिनों इन दोनों को एक साथ देखा जा रहा है।

इस खबर की पुष्टि कुछ दिनों पहले कांटैक्टम्यूजिक.कॉम ने भी की थी, जिसमें रुश्दी और कैरी के एक साथ सप्ताहांत मनाने की खबर सामने आई। वहीं दूसरी ओर रुश्दी या कैरी में से किसी ने भी इस विषय में कुछ नहीं बताया है।

गौरतलब है कि रुश्दी और पद्मा एक-दूसरे को तलाक दे रहे हैं और उनका यह तलाक प्रक्रिया में है। इनके करीबी सूत्रों का कहना है कि शायद इसी वजह से रुश्दी अपने इस नए प्यार का खुलासा नहीं कर रहे हैं।