• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

सबसे ‘आकर्षक’ बच्चा है मेरा-जेनिफर

हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर हडसन
FILE
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर हडसन का कहना है कि वह जितने भी बच्चों से आज तक मिली हैं उनमें उनका बेटा डेविड सबसे ‘आकर्षक’ है। जेनिफर ने कहा कि डेविड उन्हें आश्चर्यचकित करता रहता है।

‘फीमेलफर्स्ट’ की खबर के अनुसार, मंगेतर डेविड ओतुंगा के साथ 23 महीने के बच्चे डेविड जूनियर की मां 29 वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके बेटे ने अभी से ही उनके पदचिन्हों पर चलना शुरू कर दिया है।

इस अभिनेत्री ने कहा कि वह आज तक जितने बच्चों से मिली हैं उनमें डेविड जूनियर सबसे ‘तेज’ है। (भाषा)