गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

एंजलीना भी फ्रिडा पिंटो की प्रशंसक

स्लमडॉग मिलेनियर
स्लमडॉग मिलेनियर में अभिनय से वाहवाही लूटने वाली अभिनेत्री फ्रिडा पिंटो के प्रशंसकों में एंजलीना जोली भी शुमार हो गई हैं।

हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक भोज के दौरान यह 24 वर्षीय अभिनेत्री एंजलीना से इतनी अचंभित थी कि वह एंजलीना का अभिवादन किए बगैर खाने में मशगूल हो गई।

कांटेक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार अगले ही क्षण फ्रिडा को गलती का एहसास हुआ और उन्हें मुँह में पेस्ट्री भरे हुए एंजलीना का अभिवादन करना पड़ा।

फ्रिडा पिंटो ने कहा कि वह खराब संयोग था कि मेरे मुँह में पेस्ट्री थी और एंजलीना ने मेरी तरफ आकर कहा गुड जॉब।

फ्रिडा ने स्वीकार किया कि जब एंजलीना को उन्होंने देखा तो उनके पास जाकर अभिवादन करने की वे हिम्मत नही जुटा पाईं और बाद में खाने में इतनी व्यस्त हो गईं कि वे यह नहीं देख पाईं कि एंजलीना उनकी ओर आ रही हैं।

जब एंजलीना उनके पास पहुँचीं तो उनका मुँह पेस्ट्री से भरा था। और ऐसी स्थिति में उन्हें एंजलीना का अभिवादन करना पड़ा।

अंततः फ्रिडा को ऐन गोल्डन ग्लोब समारोह के पहले ठीक तरह से एंजलीना से बातचीत का अवसर मिला।