• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सियोल , रविवार, 26 अगस्त 2012 (15:54 IST)

उत्‍तर कोरिया ने दी युद्ध की धमकी...

उत्तर कोरिया
अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के साझे सैन्य अभ्‍यास से नाराज उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को युद्ध की चेतावनी दी है।

अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं ने सोमवार को दो सप्ताह तक चलने वाला युद्धाभ्‍यास शुरू किया था। यह अभ्‍यास उत्तर कोरिया के खिलाफ रक्षा तैयारियों के परीक्षण के लिए है। ऐसा दावा किया जा रहा था कि यह रक्षात्मक अभ्‍यास है लेकिन उत्तर कोरिया के अनुसार यह परमाणु हमले के लिए किया जा रहा अभ्‍यास है।

30 हजार से भी ज्यादा अमेरिकी सैनिक ‘उल्ची फ्रीडम गार्जियन’ में भाग ले रहे हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस अभ्‍यास को एक घातक खतरा करार देते हुए कहा कि अगर अभ्‍यास के दौरान सीमाओं का उल्लंघन किया गया तो हमारी सेना भी जवाब देने के लिए तैयार है। (भाषा)