• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

इसराइली हवाई हमले में 17 की मौत

इसराइल
गाजा में आज तड़के ताजा इसराइली हवाई हमले में 12 साल का एक बच्चा मारा गया, जिसके साथ इस शुक्रवार से हमलों में अब तक 17 लोगों की मौत हुई एवं रणनीतिक संघषर्विराम की हमास की उम्मीद चकनाचूर हो गई है।

शुक्रवार को इसराइली हमले में अति कट्टरपंथी पोपुलर रेसिसेंट कमेटिज के नेता और कुछ अन्य उग्रवादियों की मौत के बाद इस्राइल गाजा सीमा पर घात प्रतिघात का दौर शुरू हो गया था और इस हिंसा में पिछले तीन सालों से अधिक समय में सर्वाधिक मौतें हुई हैं।

यूरोपीय संघ और अमेरिका ने दोनों पक्षों से शांति बहाल करने की अपील की है लेकिन फलस्तीनी उग्रवादियों ने बदला लेने का निश्चय प्रकट किया है जबकि इसराइल ने अपने नागरिकों पर हमला होने पर पलटवार की धमकी दी है। उग्रवादियों ने शुक्रवार से यहूदी राज्य पर 100 रॉकेट दागे।

नवीनतम इसराइली हमले के बाद एक फलस्तीनी डाक्टर ने कहा, ‘जबालिया में एक शरणार्थी शिविर पर एक इसराइली हवाई हमले में 12 साल का लड़का मारा गया और एक अन्य फलस्तीनी घायल हो गया।’ डॉक्टरों के अनुसार इसराइली हमलों में अबतक 17 फलस्तीनियों ने जान गंवाई है। (भाषा)