शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

सोलोमन द्वीप समूह पर 7.1 तीव्रता का भूकंप

सोलोमन द्वीप समूह पर 7.1 तीव्रता का भूकंप -
FILE
सोलोमन द्वीप समूह में शुक्रवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन अमेरिकी एजेंसियों ने सुनामी लहरों के खतरे की आशंका नहीं जताई।

ताजा भूकंप से दो दिन पूर्व 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे पैदा हुई सुनामी लहरों में 13 लोग मारे गए थे।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि सोलोमन के हिस्से सांता क्रूज द्वीप समूह के पास (स्थानीय समयानुसार) रात 10 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया जिसका केन्द्र नौ किलोमीटर नीचे था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा कि ऐतिहासिक भूकंप एवं सुनामी आंकड़ों के आधार पर सुनामी की आशंका नहीं है।

बयान में कहा गया कि हालांकि इस तीव्रता के भूकंप कभी-कभी स्थानीय स्तर पर सुनामी लहरें पैदा करते हैं जो भूकंप के केन्द्र से 100 किलोमीटर तक तटों पर खतरनाक साबित हो सकती हैं। इससे पहले बुधवार को आई सुनामी में 13 लोगों की मौत हुई जबकि 13 ही लापता हैं। (भाषा)