Last Modified: बीजिंग ,
गुरुवार, 2 दिसंबर 2010 (17:59 IST)
अंडे के आकार वाला मकान
चीन में एक व्यक्ति ने अंडे की आकार वाला एक छोटा लेकिन मजबूत सचल मकान बनाया है, जो वाजिब कीमत पर राजधानी में बाहर से आकर काम करने वाले हजारों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गया है।
कार्यालय में काम करने वाले 24 वर्षीय दाए हेफेई के लिए राजधानी में मकान खरीदना तो दूर की बात किराया देना तक मुमकिन नहीं था। दाए ने मात्र 6400 युवान (1000 अमेरिकी डॉलर) में इस मकान को बनाया। वह उसमें तकरीबन दो माह से रह रहा है।
उसके ‘एग होम’ में लेकिन एक ही दिक्कत है कि उसमें शौचालय नहीं है। दाए ने अपने चचेरे भाई से मकान बनाने के लिए 6400 युवान उधार लिए। उसने उसका निर्माण बीजिंग से 1700 किलोमीटर दूर हुनान प्रांत स्थित अपने गाँव में किया और फिर उसे बीजिंग लाया जिस पर 3000 युवान और खर्च हुए।
मकान में एक मीटर चौडा बिस्तरा है और उसमें साफ सफाई की सुविधा भी है। उसे बनाने के लिए अधिकतर इस्तेमाल बांस का किया गया। दाए अब खुश है। उसका कहना है कि अब उसके कुछ पैसे बच जाते हैं।
यह छोटा सा मकान आनलाइन पर गरमागरम चर्चा का विषय बन गया है। तकरीबन 1000 लोगों ने न्यूज पोर्टल 163 डॉट कॉम पर दाए की सूझबूझ की सराहना की है। (भाषा)