मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. होड़ मची है होड़
Written By भाषा

होड़ मची है होड़

Actor Matt Damon, movie | होड़ मची है होड़
ऐसा लगता है कि अभिनेता मैट डैमन काफी भाग्यशाली हैं क्योंकि आने वाली उनकी नई फिल्म ‘वी बाउट ए जू’ में हीरोइन बनने के लिए हॉलीवुड की स्कॉरलेट जोहानसन और एमी एडम्स सहित कई सुन्दिरयों में होड़ मची हुई है।

निर्देशक कैमरॉन क्रो ने अपनी फिल्म के लिए रचेल मैक एडम्स और मैरी एलिजाबेथ विनस्टीड के नाम पर भी विचार किया है। हालाँकि उनकी पहली पसंद 25 वर्षीय जोहानसन है।

इस फिल्म की कहानी बेनजामीन मी की किताब पर आधारित है।(भाषा)