मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

लेडी गागा ने काटा बॉर्बी का सर

लेडी गागा ने काटा बॉर्बी का सर -
पॉपस्टार लेडी गागा की बेहूदा हरकतें दिनों-दिन बढती जा रही हैं और बेलफास्ट में एक शो में तो उन्होंने हद कर दी। स्टेज पर उन्होंने लोकप्रिय बॉर्बी डॉल पर कोड़े बरसाए और फिर उसका सर काट डाला।

पिछले रविवार की रात अपने शो में रोमांच लाने के लिए पोकर फेस हिटमेकर ने युवाओं में बेहद लोकप्रिय प्लास्टिक के इस खिलौने पर चाबुक चलाए और फिर उसके सर को अपने मुँह से काट डाला।

इस शो में लेडी गागा पीवीसी बिकनी और जालीदार परिधान पहने थीं। उनके बाल चमकते पीले रंग के थे और वे जलता हुआ पियानो बजा रही थीं। उन्होंने स्टेज पर आयरलैंड का झंडा भी फहराया जिसने विवादों में घी डालने का काम किया।(भाषा)