मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

रेयॉन गोसलिंग को निर्देशित करेंगे जॉर्ज क्लूनी

रेयॉन गोसलिंग को निर्देशित करेंगे जॉर्ज क्लूनी -
हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी अपनी नई फिल्म ‘द आइडियाज ऑफ मार्च’ में अभिनय के साथ अभिनेता रेयॉन गोसलिंग को निर्देशित करते नजर आएँगे।

यह फिल्म एक नाटक पर आधारित है। क्लूनी और उनके सहयोगी ग्रांट हेस्लोव इस राजनीतिक नाटक को बड़े पर्दे पर उतारेंगे।

इस फिल्म में क्लूनी राष्ट्रपति चुनाव की प्राथमिक दौड़ में उम्मीदवार हैं जबकि पाल गिआमाटी विपक्षी उम्मीदवार के चुनाव प्रबंधक बने हैं। मारिसा टोमेई न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं।(भाषा)