मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

रुपर्ट ग्रींट को चाहिए एक प्रेमिका

रुपर्ट ग्रींट को चाहिए एक प्रेमिका -
अभिनेता रुपर्ट ग्रींट आजकल अपने लिए एक गर्लफ्रेंड की जरुरत महसूस कर रहे है। हैरी पॉटर सीरिज में रान वासले की भूमिका से मशहूर हो चुके इस बाईस वर्षीय अभिनेता ने कहा कि कम उम्र में ही स्टार बन जाने के कारण वे अपने प्रेम संबंधों पर खास ध्यान नहीं दे पाए।

ग्रींट ने कहा ‘‘ रिश्ते को बनाए रखना काफी कठिन काम है क्योंकि मैं काफी व्यस्त हूँ। मैं लोगो के साथ बाहर समय गुजारता हूँ, लेकिन इसमें कभी कुछ गंभीर नहीं होता।’’ उन्होंने अपने आगामी और आखिरी सीरिज की फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म में अभिनेत्री एमा वाटसन का होना थोड़ा अजीब था।(भाषा)