भारत से प्रेरित है एकॉन का नया एलबम
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रॉ.वन’ में गाने के बाद हॉलीवुड के मशहूर गायक एकॉन ने भारत में अपने अनुभवों से प्रेरित एक एलबम तैयार किया है।साई-फाई सिनेमा ‘रॉ.वन’ में एक हिंदी गाना गाने के बाद एकॉन का कहना है कि उनके एलबम पर भारतीय प्रभाव होगा।सेनेगल के रहने वाले एकॉन ने कहा कि आप सफर करते हैं, अलग-अलग लोगों से मिलते-जुलते हैं और आप बेहतर अनुभव करने लगते हैं। एकॉन के मुताबिक उनका नया एलबम लोगों को बहुत पसंद आएगा।(भाषा)